औदीच्य ब्राह्मण समाज महिला संगठन जिला उज्जैन फाग उत्सव.

अखिल भारतीय औदीच्य ब्राह्मण समाज महिला संगठजिला उज्जैन
फाग उत्सव दिनांक 29/03/2014
फोटो एल्बम 

लिंक- अधिक फोटो देखें 
अखिल भारतीय औदीच्य ब्राह्मण समाज महिला संगठन जिला उज्जैन के तत्वावधान में दिनांक 29/03/2014 शनिवार को महामालव औदीच्य समाज धर्मशाला क्षीर सागर पर होली पखवाड़े में फूलों से भरा रंगारंग कृष्ण भक्ति के नृत्य और संगीत से मनमोहक "फाग उत्सव" सम्पन्न हुआ।
    कार्यक्रम का शुभारंभ औदीच्य समाज की समाज सेविका श्रीमती उर्मिला जी शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा व्यास, एवं औदीच्य ग्रामीण महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमति तारामणी त्रिवेदी, द्वारा "भगवान गोविंद माधव" का पूजन-अर्चन-और माल्यार्पण कर किया गया। 
सभी फोटो के लिए क्लिक करें 
    कार्यक्रम में 'सर्वोत्तम नृत्य व गीत अकादमी के निर्देशक डॉ॰ हरिहरेश्वर पोत्तदार व मित्र मंडली'  द्वारा फाग गीत, भजन,एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति कर जैसे सभी को सम्मोहित कर दिया।
   फूलों और गुलाल की होली से रंगें इस कार्यक्रम में उज्जैन की औदीच्य ब्राह्मण महिलाओं ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया।
और भी फोटो देखें 
प्रारम्भ में नगर निगम पार्षद श्रीमती ऋतुबाला व्यासश्रीमती निशा रावल, श्रीमति साधना त्रिवेदीएवं पुर्णिमा दवे ने सभी उपस्थित महिला सदस्यों को गुलाल लगाकर स्वागत और फाग उत्सव की बधाइयाँ दीं। श्रीमती उर्मिला शुक्ल जी ने एक बार फिर महिला संगठन को सहायतार्थ रु-51000/- इक्यावन हजार रु का चेक देकर अभिभूत कर दिया।      
कार्यक्रम में श्रीमति शेलजा पण्ड्या, विष्णुकांता पण्ड्या, मृदुला त्रिवेदी, मंजुला मेहता, सुचित्रा मेहता, मधुलिका व्यास, विद्या व्यास, तृप्ति जोशी, हंसा जोशी, जया जोशी, इन्दिरा त्रिवेदी, मंजु पण्ड्या, अनीता ठाकर, सुमन शर्मा, सुनीता व्यास, मृणालनी उपाध्याय, अंशाली भट्ट, ज्योती व्यास, ज्योतिस्ना व्यास, इन्दिरा जोशी, मंजु जोशी, आशा त्रिवेदी, आदि कई बहिनो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती श्लेषा व्यास ने किया अंत में महिला संगठन की सचिव श्रीमति डॉ कल्पना व्यास ने सभी का आभार माना।
श्रीमती श्लेषा व्यास
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
समाज हित में प्रकाशित। आपको कोई जानकारी पसंद आती है, ऑर आप उसे अपने मित्रो को शेयर करना/ बताना चाहते है, तो आप फेस-बुक/ ट्विटर/ई मेल आदि, जिनके आइकान नीचे बने हें को क्लिक कर शेयर कर दें।